कोरांव: भागीरथी गार्डन कोरांव में संविधान महोत्सव आयोजन समिति की बैठक में रविंद्र जैसल बने अध्यक्ष, शिवदानी पाल बने कोषाध्यक्ष
कोरांव में संविधान महोत्सव समिति की एक आवश्यक बैठक हुई। इसमें सदस्यों की सर्वसम्मति से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संविधान महोत्सव आगामी 4 फरवरी को मनाने का निर्णय लिया गया। रविवार को भागीरथी गेस्ट हाउस में हुई इस बैठक में रविंद्र जैसल जाटव (प्रधान) को समिति का अध्यक्ष और एडवोकेट शिवदानी पाल को कोषाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया।