तारानगर: साहवा पुलिस ने केलों से भरे ट्रक में अवैध डोडा पोस्त छिलका की तस्करी करते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, ट्रक जब्त
साहवा थाना पुलिस ने नाकाबन्दी के दौरान केलों से भरे ट्रक में छुपाकर डोडा पोस्त छिलका ले जा रहे एक आरोपी मनिश कुमार पुत्र राजेन्द्र कुमार सोनी उम्र 27 साल निवासी कली भटा के पास वार्ड नं. 19 नोहर जिला हनुमानगढ को गिरफ्तार किया गया है तथा आरोपी के कब्जा से 10 किलो 300 ग्राम अवैध डोडा पोस्त छिलका सहित ट्रक को जब्त किया गया है। अनुमानित कीमत ₹01 लाख 50 हजार है।