गड़हनी: छठ पूजा पर काउप नाटक का मंचन हुआ आयोजन
छठ पूजा के अवसर पर काउप सूर्य मंदिर के पास नाटक चुटकी भर सिंदूर का मंचन बीती सोमवार रात 10 बजे से किया गया। नाटक मंच का उद्घाटन अगिआंव विधायक शिव प्रकाश रंजन,जिला परिषद सदस्या कविता देवी व पूर्व मुखिया ओमनारायण साह ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। नाटक एक सामाजिक नाटक था जिससे लोगों ने बहुत सराहा और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष होते रहेगा।