हेरहंज: पांडरम और मारी ग्राम के बीच पुलिस ने तीन एकड़ अवैध अफीम की खेती नष्ट की
सोमवार को हेरहंज थाना क्षेत्र ग्राम पांडरम और मारी ग्राम के बीच वन क्षेत्र की भूमि पर अवैध रूप से की जा रही करीब तीन एकड़ अफीम की खेती को ट्रैक्टर की सहायता से नष्ट किया गया।पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को सूचना मिली थी कि उक्त इलाके में वन भूमि पर अफीम की अवैध खेती की जा रही है। पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की।