बांसी: खेसरहा थाना पर नवरात्र और दुर्गा पूजा को लेकर सीओ बांसी ने दुर्गा पूजा आयोजकों के साथ की बैठक, दिए निर्देश
खेसरहा थाना पर सीओ मयंक द्विवेदी ने बुधवार शाम लगभग 4:00 बजे दुर्गा पूजा आयोजकों के साथ एक बैठक ली और सरकारी गाइडलाइन से उन्हें अवगत कराया। मयंक द्विवेदी ने कहा कि पूरे क्षेत्र में दुर्गा पूजा और नवरात्र के दौरान कहीं भी गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए और यदि कहीं अराजक तत्व की सूचना मिलती है तो तत्काल थाने पर सूचना दें, तुरंत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।