इंदौर में ट्रक ने राहगीरों को कुचला, 2 की दर्दनाक मौत
इंदौर में सोमवार शाम को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार ट्रक ने कई लोगों और वाहनों को टक्कर मार दी। हादसा शहर के एयरपोर्ट रोड पर हुआ है। एसीपी अमित सिंह के अनुसार, इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 6 लोग घायल हैं। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि 7 से 8 लोगों की मौत हुई है। इधर, हादसे के दौरान ट्रक (MP09 ZP 4069) में आग लग गई।