भाकियू के जिला प्रवक्ता चौधरी हिम्मत सिंह रविवार को करीब साढे दस बजे जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम अहमदपुर शाहपुर पदडा की राजो विधवा महिला है। करीब चार पहले उसका मकान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पास हुआ था। मकान की एक किस्त आने पर कच्चा मकान तोड़ कर नया मकान बनाना शुरू कर दिया था।