आदमपुर: आदमपुर के जवाहर नगर में सीवर व पेयजल पाइपलाइन एक साथ बेचने पर लोगों ने जताया रोष,रुकवाया काम
आदमपुर नपा व गांव आदमपुर में करीब 35 करोड रुपए की लागत से बिछाई जा रही सीवरेज व पाइप लाइन को लेकर आज जवाहर नगर में लोगों ने रोष जताते हुए काम को बीच में रुकवा दिया। लोगों ने आरोप लगाया कि ठेकेदार सीवर की पाइप लाइन पहले से डाली गई पेयजल की सप्लाई की पाइपलाइन के साथ बिछा रहे हैं। जिससे घरों में पेयजल सप्लाई में सीवर का पानी मिक्स होकर आने की संभावना है।