रविवार सुबह 9:30 बजे लगभग घुघली थाना क्षेत्र के विशनपुर गबडुआ गांव निवासी युवक बब्बी देवल के चेन्नई में अपहरण की सनसनीखेज घटना सामने आई है। घुघली पुलिस और जनपदीय सर्विलांस सेल की सक्रियता से युवक की जान बच गई। घटना के बाद परिजनों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है। मिली जानकारी के अनुसार, बब्बी देवल बुधवार को घर से कमाने के उद्देश्य से बैंगलोर के लिए निकला