सनावद: सनावद नगर में स्ट्रीट लाइट बंद, प्रमुख मार्ग व चौराहे अंधेरे में डूबे, विद्युत मंडल का बकाया है कारण
सनावद नगर पालिका की खराब आर्थिक स्थिति की बात किसी से छुपी नहीं है। वही अब विद्युत मंडल का बकाया बिजली बिल नहीं भरने पर मंगलवार शाम होते ही सात बजे से नगर की स्ट्रीट लाइट बंद है। वही दुकान ओर घरों की लाइट तो जगमगा गई। लेकिन नपा के विद्युत पोल अंधेरे में ही नजर आए। इस मामले में पड़ताल की गई तो मामला करीब 30 लाख से अधिक बकाया बिजली बिल का निकला।