देवरी: सुखालजोरिया पथराटांड़ के पास देवरी थाना पुलिस ने एक स्विफ्ट डिजायर मारुति कार पकड़ी
Deori, Giridih | Sep 14, 2025 देवरी थाना क्षेत्र के सुखालजोरिया पथरा टांड़ के पास एक स्विफ्ट डिजायर मारुति कार को देवरी थान पुलिस द्वारा रविवार पकड़ा गया बताया जाता है कि बंगाल कलकत्ता के दमदम थाना में उक्त कार के मालिक द्वारा आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज करवाया गया कि उक्त कार रविवार अ ल्हे सुबह लगभग 4:00 बजे कार के चालक द्वारा भागने का आरोप लगाया गया है