कटंगी: शेयर बाजार में नुकसान और कर्ज से परेशान युवक ने ग्राम बीसापुर में फांसी लगाई
कटंगी थाना क्षेत्र के ग्राम बीसापुर में एक 27 वर्षीय युवक ने अपने ही घर में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। कथित तौर पर शेयर मार्केट में नुकसान और कर्ज से परेशान होकर युवक ने आत्मघाती कदम उठाया। घटना शनिवार की शाम करीब साढ़े 05 बजे के आस-पास की है. रविवार की दोपहर 12 बजे कटंगी पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।