ताखा: ऊसराहार थाना क्षेत्र के समथर से चौपुला की तरफ जाने वाले मार्ग पर आज फिर स्टेंट करते हुए वीडियो हुआ वायरल
Takha, Etawah | Sep 19, 2025 *ऊसराहार थाना क्षेत्र के समथर से चौपुला की तरफ जाने वाले मार्ग पर आज फिर स्टेंट करते हुए वीडियो वायरल* आपको बताते चले कल दिन गुरुवार दोपहर समय करीब 3 बजे युवक का बोनट पर बैठकर रगवाजी दिखाते हुए जा रहा था वीडियो भी वायरल हुई थी लेकिन पिकअप का नंबर न दिखने से कारवाही से बच गया आज दिन शुक्रवार दोपहर समय करीब 3 बजे फिर पिकअप के बोनट पर बैठा दिखा