कुचायकोट: कुचायकोट बाजार में नवरात्री पर्व को देखते हुए पुलिस ने किया फ्लैंक मार्च, शांतिपूर्ण पर्व मनाने की अपील
गोपालगंज जिला की कुचायकोट थाने के पुलिस ने थाना अध्यक्ष दर्पण सुमन ने तृत्व में नवरात्री पर्व को देखते हुए आज रविवार को दोपहर करीब 2:30 बजे फ्लैंक मार्च किया गया। वही कुचायकोट थाना अध्यक्ष दर्पण सुमन के नेतृत्व में निकला या फ्लैंकमार्च पूरे कुचायकोट बाजार में घुमा। कुचायकोट पुलिस के द्वारा शांतिपूर्ण नवरात्री पर्व को मनाने की लोगों से अपील की गई।