पाटन: कटंगी में शराब पीकर महिलाओं का हंगामा, अस्पताल में भर्ती, कबाड़ के काम से आई थीं महिलाएं
Patan, Jabalpur | Jan 12, 2026 कटंगी में बीती रात महिलाओं ने जमकर हंगामा मचाया। रविवार सोमवार की दरमियानी रात लगभग 12:00 बजे इन महिलाओं को कटंगी अस्पताल इलाज के लिए भर्ती कराया गया।बताया जाता की महिलाएं बाबा टोला इलाके की रहने वाली थी और कटंगी किसी काम से आई थी काम के बाद उन्होंने बहुत ज्यादा शराब पी रखी थी और सड़क पर हंगामा करने लगी। जिसके बाद पहुंची टीम ने कटंगी अस्पताल में भर्ती कराया।