पतरातू कटिया बस्ती में लाल जी करमाली नामक व्यक्ति जलकर घायल हो गया,जिसे उचित इलाज के लिए मुखिया किशोर कुमार महतो,उपमुखिया नंद किशोर महतो की ओर से एंबुलेंस बुलाया गया,साथ ही ग्रामीणों की सहयोग से एंबुलेंस के माध्यम से सदर अस्पताल रामगढ़ भेजा दिया गया,60 वर्षीय लालजी महतो अपने घर में आग ताप रहा था। इसी दौरान धधकते आग ने उसके कपड़े में पकड़ लिया