मड़िहान: थाना संत नगर पुलिस ने 68 आबकारी अधिनियम के मुकदमों से संबंधित 945 लीटर कच्ची देसी शराब, अंग्रेजी शराब और बियर किया नष्ट
बुधवार की शाम लगभग 4:00 बजे थाना संत नगर परिसर में थाना स्थानीय पर आबकारी अधिनियम से संबंधित पंजीकृत कुल 89 मुकदमों में बरामद 945 लीटर अवैध कच्ची देसी व अंग्रेजी शराब बीयर को न्यायालय द्वारा विनस्ट्रीकरण का आदेश दिए जाने के उपरांत। अतिरिक्त एसडीएम लालगंज क्षेत्राधिकार लालगंज आबकारी निरीक्षक व प्रभारी निरीक्षक संत नगर की देखरेख में सभी शराब को नष्ट किया गया।