गोहाना: बनवासा गांव में फसल अवशेषों में आग लगने पर किसान पर जुर्माना लगाया गया
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग को हरसेक ड्रोन द्वारा पराली जलाने की एक फोटो भेजी गई। उस फोटो के आधार पर बनवासा गांव के किसान के खेत में पहुंच कर उस पर 5 हजार रुपए जुर्माना किया गया। सुपरवाइजर मनीषा के अनुसार हरसेक ड्रॉन से पराली जलाने का एक खींचा गया चित्र विभाग के पास आया। उस चित्र की पुष्टि के लिए जब अधिकारी बनवासा गांव में पहुंचे, वहां उस लोकेशन पर पराली अस