चंदौली: विशनपुरा चौराहा के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल
शहाबगंज थाना के विशनपुरा चौराहा के पास शनिवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। अज्ञात वाहन ने बाइक सवार व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति की पहचान भगवान तलाव फाटक निवासी 45 वर्षीय रमेश विश्वकर्मा के रूप में हुई है। वह बाइक से कहीं जा रहा था, तभी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। घायल जिला अस्पताल में इलाजरत है।