अम्ब: ज्वार स्कूल के तविश चौधरी बैडमिंटन की राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए
चंबा में आयोजित हुई राज्य स्तरीय स्कूली खेल प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल ज्वार के तविश चौधरी और युवराज मेहरा ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया है। तविश चौधरी का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। सोमवार दोपहर 12 बजे स्कूल प्रबंधन द्वारा दोनों खिलाड़ियों और कोच राजेश कुमार व अशोक कुमार को सम्मानित किया गया।