दांतारामगढ़: बगड़ियों की ढाणी में गंदे पानी की निकासी सहित विभिन्न मांगों को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
सीकर, पलासरा पंचायत के बगड़ियों की ढाणी में शुक्रवार को ग्रामीणों ने गंदे पानी की निकासी सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में गंदे पानी की निकासी को लेकर कोई उचित व्यवस्था नहीं की गई है। जिससे ग्रामीणों को लंबे समय से परेशान होना पड़ रहा है। साथ ही उपस्वास्थ्य केंद्र भी समय पर नहीं खुलता। जिससे ग्रामीण परेशान है।