बैरिया क्षेत्र के एक एक गांव से एक 14 वर्षीया हिंदू किशोरी को मुस्लिम महिला द्वारा बहला फुसला कर भगा कर गुजरात ले जाने के बाद किशोरी की मुस्लिम युवक से विवाह करने की आशंका के संदर्भ में किशोरी के पिता द्वारा नजमा खातून उर्फ खुशी निवासी बैरिया व अब्दुल बरी पुत्र बलिस्टर मियां ग्राम अलीपुर फुलवरिया ताजपुर जिला सारण के खिलाफ बैरिया थाने फिर दर्ज कराया।