बीघापुर: बारासगवर के ब्रह्माखेड़ा में चोरी की घटना, जांच में जुटी पुलिस
Bighapur, Unnao | Sep 18, 2025 बारा सगवर थाना क्षेत्र के गांव ब्रह्माखेड़ा में चोरों ने बीती रात घर के प्रवेश गेट की कुंडी तोड़कर अंदर घुस और कमरे में रखी अलमारी का तोड़कर लगभग करीब 10हजार रुपए व एक लाख का जेवर पार कर दिए पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। अमर बहादुर ने थाने में तहरीर देकर बताया कि बुधवार रात खाने के बाद छत पर सोने चले गए।