बदायूं: पापड़ गांव के निकट कार ने बाइक सवारों को टक्कर मारी, तीन लोग हुए घायल
Budaun, Budaun | Oct 5, 2025 बदायूं के थाना मूसाझाग क्षेत्र के भुजिया गांव के रहने वाले रामविलास पुत्र जोरावर उनकी पत्नी गीता पुतबहू कमलेश एक बाइक पर सवार होकर कसरत गांव में मौत में जा रहे थे। की थाना दातागंज क्षेत्र के पापड़ गांव के निकट कार ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। जिसमें रामविलास कमलेश गीता घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।