जौरा: जौरा शहर के वार्ड क्रमांक तीन रैमजा के पूरा में मामूली बात पर विवाद, चले लाठी-डंडे और फरसे
Joura, Morena | Nov 25, 2025 जौरा शहर के वार्ड क्रमांक 3 रैमजा के पूरा में मामूली सी बात को लेकर हुआ विवाद चल लाठी डंडा और फरसा। जानकारी के अनुसार बता दें कि जाटव समाज के लोगों में मामूली सी बात को लेकर आपस में विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ गया की लाठी डंडा और फरसा चले जिसमें में एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया है।