उल्लेखनीय है कि धरनावदा थानांतर्गत झागर चौकी पुलिस को गत दिवस मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम मूढ़रा हनुमान तरफ से बिना नंबर प्लेट की पल्सर मोटर सायकिल पर एक व्यक्ति प्लास्टिक की दो केनों में कच्ची शराब लेकर खेजरा गांव की ओर जाने वाला है । थाना क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी की सूचना के मिलते ही सूचना की तस्दीक और कार्यवाही हेतु तुरंत झागर चौकी से l