देहरादून: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा, प्रदेश में लाल फीता शाही पूरी तरह से हावी है
सोमवार को शाम 4 बजे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा धारचूला से कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने पिथौरागढ़ के डीएम, एडीएम, एसडीएम मुन्स्यारी और एसडीएम धारचूला के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई किए जाने को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी को पत्र लिखा जिसमें कहा गया कि उनके विधानसभा क्षेत्र के नामिक, धामीगांव और सोबला में आपदा के कारण सड़क बंद है।