थानगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत मियां पुरवा चौराहे के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। घुमंतु गौवंश के अचानक सड़क पर आ जाने से बाइक सवार युवक उससे टकरा गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा देर शाम उस समय हुआ जब युवक बाइक से अपने घर लौट रहा था। टक्कर इतनी तेज थी कि युवक बाइक समेत सड़क के किनारे जा गिरा और अचेत हो गया उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।