कोटा: धर्म नगरी रतनपुर में पारंपरिक गौरा गौरी विसर्जन संपन्न, भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे
Kota, Bilaspur | Nov 2, 2025 रतनपुर में पारंपरिक गौरा गौरी पूजा का आयोजन श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया।विसर्जन के दौरान महिलाओं और पुरुषों ने ढोल नगाड़े मादर की धुन पर पारंपरिक गीतों व नृत्यों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी।शोभायात्रा पुराने बस स्टैंड,बड़ीबाजार,नूतन चौक होते हुए पूरे नगर भ्रमण कर विसर्जन हेतु पवित्र महामाया कुंड कीओर प्रस्थान किया।इस दौरान भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे