अतरी: अतरी थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा
Atri, Gaya | Sep 14, 2025 अतरी थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी कर तीन आरोपी को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया है। इसकी जानकारी देते हुए अतरी थाना अध्यक्ष सुदेह कुमार ने बताया कि मनी बिगहा गांव से 15 लीटर देसी शराब के साथ उषा देवी को तथा मिशिर बिगहा से वारंटी सुरेश यादव को और उपथू गांव से वारंटी प्रदीप साह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।