घाटीगांव: ग्वालियर में गांजा तस्कर बोला – "लोगों को नशा कराने में मजा आता था"; क्राइम ब्रांच ने करीयावटी से दबोचा
ग्वालियर में गांजा तस्कर बोला – "लोगों को नशा कराने में मजा आता था"; क्राइम ब्रांच ने करीयावटी से दबोचा ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने एक शातिर गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है, जो छत्तीसगढ़ और राजस्थान से नशे का सामान मंगवाकर ग्वालियर में सप्लाई करता था। पूछताछ के दौरान आरोपी ने चौंकाने वाला बयान दिया। उसने पुलिस से कहा – “लोगों को नशा कराने में मजा आता था।