बांदा: एसपी ऑफिस पहुंचकर एक ग्रामीण ने लगाई फरियाद, भाई पर पुस्तैनी घर गिरवाने और कब्जा कर निर्माण करने का लगाया आरोप
Banda, Banda | Dec 2, 2025 बांदा के मरका थाना क्षेत्र के मुड़वारा गांव का रहने वाला एक मातादीन नाम का ग्रामीण मंगलवार को अपनी पत्नी और बेटे के साथ SP ऑफिस पहुंचा। जहां पर इसने अपने भाई सीताराम के द्वारा पुश्तैनी घर को गिरा देने और पूरे हिस्से में कब्जा कर अवैध रूप से निर्माण करने का आरोप लगाया। और SP को शिकायती पत्र देते हुए आधे हिस्से में कब्जा दिलाने व कार्रवाई करने की मांग की।