चंदौली: चंदौली में दो दिनों की मूसलाधार बारिश से जिला अस्पताल, थाना और रेलवे ट्रैकों पर भरा पानी, निकासी के लिए विभाग जुटे
चंदौली जनपद में हो रही मूसलाधार बारिश में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। बारिश से कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है। जिला अस्पताल थाना परिसर बाजार सहित रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया है, जिससे आवागमन में दिक्कतें बढ़ गई है। तेज बारिश से जिला मुख्यालय स्थिति बिगड़ गई रविवार सुबह अधिकारियों ने जल निकासी की व्यवस्था सुचारू रूप से बनाए रखने के निर्देश दिए है।