मुरैना नगर: रामनगर से कोचिंग गए चार किशोर रहस्यमय ढंग से लापता, शाम तक घर नहीं लौटे, परिजनों को हुई चिंता
मुरैना नगर के रामनगर क्षेत्र से चार किशोर सोमवार सुबह कोचिंग के लिए घर से निकले थे, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटे।परिजनों ने आसपास तलाश की,पर कोई सुराग नहीं मिला। बच्चों के मोबाइल बंद हैं। स्टेशन रोड थाना पुलिस ने आज गुमशुदगी दर्ज कर आसपास के इलाकों, बस स्टैंड व अन्य संभावित स्थानों पर तलाश शुरू की है। परिजन अनहोनी की आशंका से चिंतित हैं।