शिवसागर: बड्डी थाने की पुलिस को गुमशुदगी के मामले में मिली बड़ी सफलता, लापता लड़की को मात्र 24 घंटे में किया सकुशल बरामद
बड्डी थाने क़े पुलिस को सोमवार को शाम क़े 5 बजे क़े करीब गुमशुदगी क़े मामले में एक बहुत बड़ी सफलता मिली है।जहाँ बड्डी थाने की पुलिस ने लापता लड़की को मात्र 24 घंटे क़े अंदर सकुशल बरामद कर लिया है। गुमशुदकी को लेकर जानकारी देते हुए बड्डी थानाध्यक्ष रामवृक्ष कुमार ने बताया की इस लड़की को बरामद कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।