बनमा इटहरी: सुगमा गांव में छठ मनाने आए बीएसएफ जवान की बिजली के करंट से मौत
बनमा ईटहरी थाना क्षेत्र के सुगमा वार्ड संख्या 2 निवासी मुरलीधर झा के 55 वर्षीय पुत्र बीएसएफ जवान जवाहर झा की सहरसा स्थित आवास पर शनिवार को करेंट लगने से मौत हो गई। बताया जाता है कि वे जम्मू-कश्मीर में बीएसएफ के जवान के रूप में कार्यरत थे और इन दिनों साम्बा में उनकी तैनाती थी। छठ महापर्व मनाने के लिए वे कुछ दिनों की छुट्टी पर सहरसा आए हुए थे।