चारामा: चारामा में अजीब चोरी : चोर ने पैसे-जेवर नहीं बल्कि अखबार का बंडल उड़ाया, वीडियो हो रहा वायरल #Viral
Charama, Kanker | Sep 16, 2025 चारामा नगर में चोरी की एक अजीबोगरीब वारदात सामने आई है। यहां चोर ने नकदी, जेवरात या कीमती सामान पर हाथ साफ करने के बजाय अखबार का बंडल ही चोरी कर लिया। यह मामला आज मंगलवार सुबह लगभग 4 बजे का है। जानकारी के अनुसार, थाना चारामा के करीब रोजाना की तरह अखबारों के बंडल रखे गए थे। इसी दौरान एक शख्स वहां आया और हिंदी दैनिक अखबार की करीब 60 प्रतियां लेकर फरार हो गया