मदनपुर थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के बंगरे गांव से मारपीट मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपी बंगरे गांव निवासी अशोक ठाकुर है. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने सोमवार की शाम चार बजे बताया कि उक्त व्यक्ति पर भूमि संबंधित विवाद को लेकर मारपीट की प्राथमिकी दर्ज हुई थी. जिसे गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.