चंदिया: चंदिया की घुमंतू बस्ती में मूलभूत सुविधाओं का अभाव, बुनियादी सुविधा को तरस रहे रहवासी
Chandia, Umaria | Oct 23, 2025 उमरिया जिले की एकमात्र मिनी स्मार्टसिटी चंदिया में एक बस्ती मौहार टोला बस्ती में लोग बुनियादी सुविधा को तरस रहे हैं नगर पंचायत अंतर्गत क्रमांक 10 में तकरीब 50 घुमंतु समुदाय के परिवार रह रहे हैं बस्ती में लोगों को पेयजल से लेकर बिजली व पक्के आवास का अभाव है पूर्व में यह मामला प्रशासन के संज्ञान में आने पर यहां शासकीय शिविर लगाया गया था