उज्जैन में शिप्रा नदी किनारे स्थित मौलाना मौज दरगाहपरिसर में हनुमान चालीसा पाठ करने का मामला सामनेआया है। इसमें एक संत अपने शिष्यों के साथ दरगाह परिसरमें बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करते नजर आ रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद मौलाना मौज दरगाह कमेटीने इस पर आपत्ति जताई है। कमेटी का कहना है कि उनसेकव्वाली और चादर चढ़ाने की अनुमति ली गई थी,