महेंद्रगढ़: महेन्द्रगढ़ में एक्सिस बैंक मैनेजर और दंपति पर केस दर्ज, मकान बेचकर मिलीभगत से ₹20 लाख का लोन हड़पने का आरोप
महेंद्रगढ़ में एक महिला ने एक्सिस बैंक के मैनेजर, एक व्यक्ति और उसकी पत्नी पर मिलीभगत कर धोखाधड़ी करने और 20 लाख रुपए हड़पने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ममता कुमारी निवासी मोहल्ला कायमपुरा महेंद्रगढ़ ने पुलिस महानिरीक्षक रेवाड़ी को शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई थी, जिसके बाद अब इस मामले में महेंद्रगढ़ थाना में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।