सुगौली: सुगौली में सिकरहना नदी के पानी से क्षेत्र की स्थिति खराब, लोगों को हो रही भारी परेशानी, नदी की धारा पड़ने लगी मंद
सुगौली के दक्षिणी क्षेत्रों को छोड़ कर बाढ़ के पानी से लोगों को भारी परेशानी। हजारों एकड़ फसल हो रही नुकसान,मवेशी पालको को चारा की समस्या। कई सड़कों पर तीन फीट तक बह रहा है पानी। आधा दर्जन विद्यालयों में घुसा पानी,शिक्षण कार्य हुआ बन्द।