देवरी: देवरी के महाराजपुर में खड़े ट्राला से बाइक टकराई, दो भाइयों की मौत, तेरहवीं से लौटते वक़्त हुआ हादसा
Deori, Sagar | Nov 2, 2025 सागर जिले में देवरी के महाराजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम डोभी के पास शनिवार की देर रात 12 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें बाइक सवार दो भाईयों दर्दनाक मौत हो गई, जानकारी के अनुसार बबलू ठाकुर पिता करण सिंह 30 वर्ष , अरुण ठाकुर पिता हरि राम 28 वर्ष दोनों चचेरे भाई ग्राम इमालिया थाना तेंदुखेड़ा जिला नरसिंहपुर के रहने वाले थे। देवरी क्षेत्र के ग्राम...