इंद्रलोक एलेक्स सिनेमा हॉल में मोटी सेठानी फिल्म का भव्य प्रदर्शन, श्रद्धालुओं में भक्तिमय उत्साह हाउसफुल रहा सिनेमा हॉल, महिलाओं की आँखें हुईं नम, भक्ति भाव से गूंजे जयकारे राणी सती दादी की पूजा अर्चना के बाद जयकारों संग प्रारंभ हुई फिल्म, जय दादी की के जयघोष से गूंजा सिनेमा हॉल राणी सती दादी की दिव्य गाथा पर आधारित फिल्म मोटी सेठानी का है।