दरभंगा जिले के विश्विद्यालय थाना क्षेत्र के लक्ष्मीसागर में निजी स्कूल के पास दिनदहाड़े बदमाशों ने ताबड़तोड़ एक युवक पर फायरिंग की घटना को अंजाम बुधवार को दिन के एक बजे के आसपास दिया है। दिनदहाड़े हुई गोलीबारी में युवक को पांच गोली मारी गई है। जिसमे दो गोली पेट मे जाकर लगी है जबकि हाथ मे भी दो गोली मार दी है। घायल युवक का ईलाज DMCH में चल रहा है।