चक्रधरपुर: चक्रधरपुर वन विश्रामगार में वन भूमि पट्टा व वन ग्रामों की समस्या पर हुई बैठक, मंत्री दीपक बिरुवा रहे मौजूद
चक्रधरपुर के वन विश्रामगार में रविवार दिन के तीन बजे वन भूमि पट्टा व वन ग्रामों की समस्या को लेकर बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से मंत्री दीपक बिरुवा, चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव उपस्थित हुए।बैठक में 50 गांव के ग्रामीणों से लिए गई निर्णय के अनुसार झारखंड वन ग्रामों में रह रहे लोगों का समस्या समाधान को लेकर मंच के प्रतिनिधि मंडल ने समस्याओं को रखा।