मरकच्चो थाना क्षेत्र के तेलोडीह पंचायत के ग्राम नाईटांड़ में कुआं में गिरने से हुआ एक युवक की मौत । वहीं ग्रामीणों द्वारा मिलीजानकारी अनुसार उक्त ग्राम निवासी संजय राम 40 वर्ष पिता लालो राम शुक्रवार करीब तीन बजे शाम को अपने घर के पीछे बनाहुवा कुआं में रस्सी बाल्टी लेकर पानी खींचने गया था जहां पैर फिसलने से एकाएक कुआं में गिरग़या