धीरा: गांव साई भारणता में अनियंत्रित होकर पुली से नीचे गिरी कार ,एक सवारी हुई जख्मी
Dhira, Kangra | Apr 4, 2024 वीरवार को गांव साईं भारणता में देहरा नंबर कार अनियंत्रित होकर पुली से नीचे गिर गई।वहीं कार में बैठी सवारी में एक जख्मी हो गया, बताया जा रहा है कि मारुति कार थुरल से खुंडिया की तरफ जा रही थी कि गांव साईं भारणता में एकदम से पलट गई, जिसमें एक सवारी बुरी तरह से जख्मी हो गई है।