सिमरिया: बक्शा डैम में लापता युवक सोनू शर्मा का दूसरे दिन भी नहीं मिला शव, विधायक ने कहा- शनिवार को पहुंचेगी एनडीआरएफ
सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के इटखोरी स्थित बक्सा डैम के तेज धार मे बहकर लापता हूए युवकसोनू शर्मा का दुसरे दिन भी कोई सुराग नही लगा। घटना के दूसरे दिन शुक्रवार को दोपहर 2:00 बजे स्थानीय पुलिस प्रशासन के अनुरोध पर स्थानीय गोताखोरों की टीम बक्सा डैम परिसर में पहुंची जहां लापता युवक सोनू के खोजबीन का काफी हद तक प्रयास किया लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। इधर घटना की