महर्षि वाल्मिकी एयरपोर्ट, अयोध्या में भारी लापरवाही सामने आई, डिपार्चर के सामने छत से गिर रहा है पानी
Sadar, Faizabad | Sep 15, 2025
खबर अयोध्या एयरपोर्ट की है जहां का एक वीडियो सोमवार की दोपहर एयरपोर्ट का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एयरपोर्ट के डिपार्चर D1, D2 के सामने की छत से बरसात का पानी गिर रहा है, बताया गया है कि लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी छत बरसात होते ही फव्वारा बन जाती है, अयोध्या में बने श्री राम मंदिर दर्शन के लिए बाहर से लोग इसी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से आते जाते है।